प्रसिद्ध पलामू बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की एंट्री बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। झारखंड के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के निर्देश पर पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
पलामू टाइगर रिजर्व में 3 महीने तक रहती है पर्यटकों की नो एंट्री
बरसात के कारण 1 जुलाई से 3 महीने के लिए हर साल पलामू टाइगर रिजर्व में नो एंट्री लगा दी जाती है। अब 30 सितंबर तक बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण पर्यटक नहीं कर सकेंगे। पार्क में उनके प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। 1 अक्टूबर से बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए फिर से खोला जाएगा।
वन्य प्राणियों के प्रजनन काल में हर साल बंद हो जाता है पार्क
बेतला नेशनल पार्क के रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि वन्य प्राणियों के प्रजनन काल को देखते हुए हर साल मानसून के सीजन में पलामू और लातेहार जिले की सीमा पर स्थित पलामू टाइगर रिजर्व, जिसे बेतला नेशनल पार्क भी कहते हैं, को बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पार्क बंद होने के बाद जंगल की सुरक्षा और बढ़ा दी जाएगी। पेट्रोलिंग तेज होगी और जगह-जगह पर बनाए गए वॉच टावर को भी सक्रिय कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी वनकर्मियों को इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नेशनल पार्क के बंद होने के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि नहीं हो, इसके लिए भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। यही कारण है कि जंगल और जानवर पूरी तरह सुरक्षित हैं। बेतला नेशनल पार्क के बंद रहने से पार्क के अंदर मौजूद जंगली जानवरों को सुकून मिलता है। दर्जनों वाहनों के आवागमन से जंगली जानवर स्वतंत्र रूप से जंगल में विचरण करने में असहज महसूस करते हैं। प्रजनन काल के दौरान उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।
6000 हिरण समेत अन्य जानवर लेंगे चैन की सांस
बेतला नेशनल पार्क बंद होने से 6000 हिरण समेत अन्य वन्य प्राणी चैन की सांस लेंगे। पार्क बंद रहने से जंगली जानवरों को बिना किसी रुकावट के विचरण करने का मौका मिलेगा। यह समय वन्य प्राणियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, और पार्क का बंद होना उनके लिए लाभकारी साबित होगा।