Friday 26th of December 2025 02:51:41 PM
HomeBreaking Newsउर्जा विभाग का बिजली चोरी को लेकर राज्य भर में सघन जांच...

उर्जा विभाग का बिजली चोरी को लेकर राज्य भर में सघन जांच अभियान

782 उपभोक्ताओं पर 154.48 लाख का  लगाया जुर्माना
782 उपभोक्ताओं पर 154.48 लाख का  लगाया जुर्माना

=========================

राँची। झारखंड, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार के निर्देशन में बिजली के अवैध इस्तेमाल को रोकने के  लिए राज्यव्यपी सघन जांच अभियान चलाया गया। झारखण्ड  उर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे इस राज्यव्यापी छापेमारी में कुल 3175 परिसरों में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पूरे राज्य में करीब 782 परिसरों में उर्जा की चोरी/अनाधिकृत भार से संबंधित भार के मामले पाये गये । संबंधित उपभोक्ताओं पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, साथ ही 154.48 लाख रूपये का जुर्माना भी वसूला गया।

 बिजली की सबसे ज्यादा चोरी पलामू में

छापेमारी में सर्वाधिक डाल्टनगंज में अनाधिकृत भार तथा उर्जा चोरी के मामले पाये गये जबकि राजधानी रांची में कुल 234 परिसरों की जांच की गयी जिसमें से 56 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा 11.49 लाख का जुर्माना लगाया गया। राज्य के करीब 15 जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

बिजली चोरी की सूचना दें

झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड ने विद्युत चोरी के रोकथाम के लिये सभी नागरिकों से अपील की है कि उर्जा की चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय के email ID- aptjseb@gmail.com पर कर सकते हैं, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments