गुना: मध्य प्रदेश के गुना में अपराधियों के आतंक का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गुना में पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीदों में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल है.
जानकारी के अनुसार तस्कर काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे और इसी बीच इन्हें रोकने के कोशिश में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से शहीद हो गए.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बैठक होगी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं.