Friday 22nd of November 2024 09:59:07 AM
HomeBreaking Newsइंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा सकता है एलन मस्क का "स्टारलिंक"

इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा सकता है एलन मस्क का “स्टारलिंक”

टेस्ला के CEO एलन मस्क (फाइल)

टेस्ला के CEO एलन मस्क (elon musk) ने अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए एक कंपनी बनाई है जिसका नाम है SpaceX । मस्क की कंपनी SpaceX आम उपभोक्ता के लिए एक नये तरह की इंटरनेट सर्विस लेकर आई है जिसका नाम है “स्टारलिंक” (starlink) ।

Starlink इंटरनेट सीधे सैटेलाइट से चलती है। इसके लिए न मोबाइल टावर की जरुरत है, न ही ब्रॉडबैंड ऑप्टिकल फाइबर की। आपका मोबाईल सीधे सैटेलाइट से जुड़ा है। इस वजह से कभी सिग्नल न मिलने की शिकायत नहीं है । इस इंटरनेट सर्विस में कभी नेटवर्क की परेशानी नहीं होगी ।

क्या है स्टारलिंक (starlink), कैसे काम करता है ?

स्टारलिंक spaceX कंपनी की उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा है । फिलहाल यह बीटा-टेस्टिंग चरण में है। मस्क की कंपनी SpaceX ने सैटेलाइट बनाई है जो सिर्फ  अपनी कक्षा में घूमता रहता है । starlink इंटरनेट सर्विस सीधे उसी उपग्रह (satellite ) से उपभोक्ताओं को सिग्नल प्रोवाइड करेगा । इसमे "टावर नहीं है", नेटवर्क नहीं आ रहा है,सिग्नल खराब है, जैसी शिकायतें नहीं होगी । 

स्टारलिंक (starlink) इंटरनेट सर्विस कैसे प्राप्त करें?

आपको starlink के वेबसाइट पर जाना है। फिर उसमें आप अपना email id और पूरा पता लिखें और submit कर दें । इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि कब आपको starlink का कनेक्शन मिलेगा । आपके घर का पूरा पता सही होना चाहिए ।

पूरा पता देना क्यों है जरुरी ?

मान लिया कि रांची में रहने वाले एक शख्स ने अपना पता की जगह सिर्फ धुर्वा, रांची लिखा । दूसरे ने अपना पता बताया क्वार्टर नंबर 1108 (A Type), धुर्वा, रांची- 834004 लिखा । ऐसे में दूसरे शख्स को starlink का इंटरनेट जल्दी मिलेगा । क्योंकि कंपनी को दूसरे शख्स के घर की satellite mapping में आसानी होगी ।

अभी apply करने से कबतक मिल जाएगा कनेक्शन?

दिल्ली, गुड़गांव के उपभोक्ताओं को बताया गया है कि आपको 2022 में स्टारलिंक (starlink) का इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा । रांची और पटना जैसे छोटे शहर के लोगों को 2024 तक ही इंटरनेट कनेक्शन मिल सकेगा । starlink आपको areawise डेट बताता है, citywise नहीं, इसलिए आपको address में एरिया और घर तक की डिटेल्स भरना है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments