Thursday 21st of November 2024 08:22:04 PM
HomeBreaking Newsराजधनवार: मामूली बारिश में 50

राजधनवार: मामूली बारिश में 50

बाबूलाल के विधानसभा क्षेत्र में बिजली की किल्लत
बाबूलाल जी के विधानसभा क्षेत्र में बिजली की किल्लत क्यों 

झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार में बिजली की सप्लाई किसी भी हालत में सुधरने का नाम नहीं ले रही है. राजधनवार के ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है. राजधनवार प्रखंड के कुबरी, मकडीहा, चंद्रनगर, खेतो, पुरनानगर, मकतपुर, करगाली जैसे दर्जनों गावों में पिछले 70-80 घंटों से बिजली नहीं है. यहां के लोग स्थानीय बिजली वितरण केंद्र राजधनवार फोन कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन कोई उचित जवाब बिजली विभाग नहीं दे पाता है.

इससे पहले भी जब इलाके में 14-15 मई को आंधी तूफान आया था तो 5 दिनों तक पूरे इलाके से बिजली गायब रही थी. तब आंधी की चपेट में आकर कई बिजली पोल गिर गए थे. हालांकि सवाल ये है कि आखिर पोल को किस तरह गाड़ा जाता है कि सामान्य आंधी तूफान सहन करने की क्षमता भी उसमें नहीं है. तब पांच दिन की मरम्मत के बाद कुबरी में बिजली आई थी.

अब सामान्य बारिश और बादल गरजने के बाद इस इलाके में 50-60 घंटे बिजली कटना सामान्य सी बात हो गई है. इस इलाके में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-मुंबई-रांची जैसे नगर से आए हुए हैं. और घर से काम यानी कि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, लेकिन बिजली न होने से उनके लिए ये माहौल बहुत ही घटिया अनुभव जैसा साबित हो रहा है. गांव के लोगों ने बिजली विभाग से इलाके में जल्द बिजली बहाल करने की गुहार लगाई है.

ट्रांसफार्मर देख कर ठंडी आहे भर रहे ग्रामीण
ट्रांसफार्मर देख कर ठंडी आहे भर रहे ग्रामीण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments