सिंहपुर ग्राम में बिजली संकट: 15 दिन से अंधेरे में डूबा गांव, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
मधुबन (गिरिडीह): मधुबन पंचायत के सिंहपुर ग्राम में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है। गांव में लगा 25 केबीऐ का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। इस स्थिति से गांव के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, विधायक सुदिप्य कुमार सोनू और सहायक अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की थी। लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई पहल होती नहीं दिख रही है।
पंचायत के उपमुखिया और ग्राम निवासी झरीलाल महतो ने बताया कि गांव में करीब 50 घरों में बिजली कनेक्शन है, साथ ही स्कूल, शिवमंदिर, आंगनबाड़ी केन्द्र, ट्रेनिंग सेंटर, और जी ओ टावर भी लगे हुए हैं। लेकिन मात्र 25 केबीऐ का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जो अपर्याप्त है। ग्रामीणों ने कई बार 63 केबीऐ का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जलने की समस्या बनी रहती है।
ग्रामीण विरेन्द्र महतो ने बताया कि कई बार ट्रांसफार्मर बदलने की मांग सांसद, विधायक और बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। अब गांव के लोग इस संकट से तंग आकर एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर गिरिडीह-डुमरी पथ को जाम करने का विचार कर रहे हैं।
गांव के लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और गांव के अन्य कार्य सुचारू रूप से चल सकें।