Tuesday 16th of September 2025 02:48:35 AM
HomeBreaking Newsराहुल

राहुल

प्रशांत किशोर ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात
प्रशांत किशोर ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात

आज दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत, प्रियंका गांधी आदि लोग मौजूद थे, लेकिन सबसे अधिक ध्यान खींचा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत की मौजूदगी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बैठक पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर थी।

सिद्धू के ट्वीट पर मचा बवाल

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके कहा, “हमारी विपक्षी पार्टी आम आदमी ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है.” इस ट्वीट के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि सिद्धू आज नहीं तो कल आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान ने भी ट्वीट कर सिद्धू की तारीफ की है । सिद्धू के इस वीडियो को शेयर करने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है ।

क्या है पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद
2017 मार्च में पंजाब में हुए विधानसभा चुनावोंं के दौरान भाजपा छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में नए विकल्प तलाश कर रहे थे । ऐसा कहा जाता है कि आम आदमी पार्टी से लेकर कई अन्य मोर्चों में शामिल होने के उनके पास कई विकल्प थे । कांग्रेस हाईकमान से भी इनकी बात चल रही थी । इसके बाद सिद्धू चुनाव से करीब दो माह पहले कांग्रेस में शामिल हो गए । चुनाव प्रचार के दौरान से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो उनका डिप्टी सीएम बनना तय है । ऐसा माना जा रहा था कि वो डिप्टी सीएम बनने की शर्त पर ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon