Friday, March 29, 2024
HomeBreaking NewsBengal Elections 2021: चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के security

Bengal Elections 2021: चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के security

ममता बनर्जी को चोट लगने के मामले में चुनाव आयोग ने उनके security-in-charge और पूर्वी मिदनापुर के DM और SP को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा उन्हें चुनाव कार्यों से दूर रखने का आदेश दिया है।

ममता बनर्जी के security-in-Charge विवेक सहाय, पूर्वी मिदनापुर के एसपी प्रवीण प्रकाश और डीएम विभू गोयल को हटाने का फैसला पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक अजय नायक और विवेक दूबे द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर चर्चा के बाद आया है।

चुनाव आयोग ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि

स्मिता पांडे को विभूति गोयल (IAS) के स्थान पर डीएम और डीईओ, पूर्वी मिदनापुर के रूप में तुरंत तैनात  किया जाएगा । विभूूूति गोयल को गैर-चुनाव पद पर स्थानांतरित किया जाएगा। प्रवीण प्रकाश ( IPS), एसपी ईस्ट मिदनापुर को भी तुरंत निलंबन के दायरे में रखा जाएगा और उनके खिलाफ बंदोबस्त की बड़ी विफलता के लिए आरोप तय किए जाएंगे। सुनील कुमार यादव को प्रवीण प्रकाश के स्थान पर तुरंत एसपी के रूप में तैनात किया जा रहा है।

 

इसके अलावा, पंजाब के पूर्व DGP (इंटेलिजेंस),
अनिल कुमार शर्मा को आम चुनाव के लिए विशेष पुलिस
पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

http://localhost:8090/ud/rs-146-crore-two-and-a-half-kg-gold-and-56-kg-silver-recovered-from-innova-car-in-ranchi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments