पूर्णिया: जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 8 मजदूर की मौत हो गई. दुर्घटना जिले के जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 की है जहां तेजरफ्तार पाइप लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस ट्रक में कुल 15 मजदूर सवार थे जिसमें 8 की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 7 गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर राजस्थान निवासी बताए जा रहे है और त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे.
घायल मजदूरों ने बताया कि वो लोग बोरिंग करने का काम करते हैं. ट्रक पर पाइप लेकर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की आंख लग गई जिस कारण ट्रक अचानक एनएच 57 के किनारे पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा, कस्बा थानाध्यक्ष अमित कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शवों को पाइप के नीचे से बाहर निकाला.