लातेहार । सरकार की सोच है कि कोरोना काल में सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचे जिसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से दूरदर्शन एवं रेडियों के माध्यम से पढ़ाई आरंभ की गई। आज सोमवार को जिला मुख्यालय के चंदनडीह मध्य विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकरी निर्मला कुमारी बरेलिया की मौजदगी में दूरदर्शन एवं रेडियों के माध्यम से पढ़ाई आरंभ की गई। इस दौरान बच्चों को रेडियों में प्रसारित हो रहे कार्यक्रम को सुनाया गया जबकि दूरदर्शन के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया गया l कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि सरकार की सोच है कि कोविड- 19 के कारण बंद के बाद भी सुदूरवर्ती गांव एवं गरीब तबके के भी बच्चों को आसानी से शिक्षा मिल सके। जिसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से दूरदर्शन एवं रेडियों के माध्यम से पढ़ाई आरंभ की गई। उन्होंने कहा कि अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा अतिसूदरवर्ती गांव में रहने वाले बच्चों को भी रेडियों एवं दूरदर्शन से पढ़ाई करवाया जा रहा है। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य शिक्षक एवं बच्चें मौजूद थे।
सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दूरदर्शन एवं रेडियो के माध्यम से पढ़ाई आरंभ
RELATED ARTICLES