रांची: ईडी ने अब मनी लाऊड्रिंग केस में आईएएस पूजा सिंघल को समन भेजा है. उन्हें मंगलवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल से कल ईडी अब फाइनल रूप से पूछताछ करेगी. बतातें चलें कि कल 12 घंटे और आज फिर सुबह से ही ईडी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन सिंह से पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी कई महत्वपूर्ण सुराग इनसे निकालने में सफल हो गयी है. इसलिए अब ईडी सीधे पूजा सिंघल से पूछताछ करना चाहती है. यह पूछताछ मुख्य रूप से खूंटी और चतरा जिले में हुए मनरेगा घोटाले के संबंध में रहेगी.
इसमें निलंबित कनीय अभिंयता रामविनोद सिन्हा को दिए गए कार्य और 18.60 करोड़ के अधिक अग्रिम राशि के भुगतान मामले पर पूछताछ होगी. यह भी पूछा जाएगा कि जिस मामले में ईडी की तरफ से आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है उसमें कैसे क्लीन चीट दी गयी. पलामू के कठौतिया कोल माइंस के लिए एक निजी कंपनी को 80 एकड़ से अधिक जंगल-झाड़ की जमीन अवैध तरीके से दिए जाने पर पूछताछ हो सकती है. पूजा सिंघल से होने वाले पूछताछ के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि कई और सफेदपोस के नाम सामने आ सकते हैं.