रांची: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई बदस्तूर जारी है. ईडी की टीम ने छापेमारी की इस कड़ी में पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के ठिकाने पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले सात मई को ईडी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली एनसीआर में थे.