प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने निवेशकों से करोड़ों रुपये की जालसाजी कर फरार होनेवाले डीजेएन ग्रुप की 33.74 लाख 390 रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की । ईडी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित श्री नारायण एनक्लेव फेस- 2 में जितेंद्र मोहन का 1338 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट जब्त किया है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत की है ।
ईडी की टीम ने इससे पहले 2 जनवरी 2020 को डीजेएन ग्रुप की 1.66 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत की थी.