रांची: झारखंड में सड़क कानेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार रूप से नए नए योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगी है. सम्बलपुर से गुमला होते हुए रांची तक जहां एक ओर ग्रीन कॉरिडर और दो अन्य एक्स्प्रेसवे के निर्माण को जहां स्वीकृति मिल गई वहीं अब दूसरी ओर झारखंड में इकनॉमिक कॉरिडर बनाने की चर्चा भी तेज हो गई है. चर्चा में आए इस कॉरीडोर का निर्माण वाराणसी से लोहरदगा तक किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से उत्तरप्रदेश के वाराणसी तक को जोड़ने वाली यह सड़क पांच पैकेज में बनने जा रही है. इसमें दो महत्वपूर्ण हिस्सा झारखंड प्रदेश में होगा जिसकी लागत करीब 1500 करोड़ का अनुमान लगाया गया है. फोरलेन बनने वाली यह सड़क रांची के बीजूपाड़ा-लोहरदगा के कुड़ू, लातेहार, पलामू और गढ़वा होते हुए उत्तर प्रदेश से जुड़ेगी. फिलहाल इस परियोजना की लंबाई 202 किमी अनुमानित की गई है.