Tuesday 6th of January 2026 09:28:38 PM
HomeBreaking NewsDVC से झारखण्ड त्रस्त है, विपक्ष साथ दे तो नकेल कस देंगे

DVC से झारखण्ड त्रस्त है, विपक्ष साथ दे तो नकेल कस देंगे

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को एक बार फिर से सदन DVC का मुद्दा गरमाया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि DVC से जनता परेशान है। कई विधायकों ने इससे संबंधित सवाल दिए। जिसका जवाब सदन में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया।


उन्होंने कहा कि विपक्ष साथ दे तो DVC की नकेल कस देंगे। डीभीसी से झारखंड त्रस्त है। आए दिन आंख दिखाता है, सिर्फ उद्योग को बिजली देता है। झारखंड के करोड़ों रुपए भी काट लिए हैं। DVC सिर्फ प्रदूषण फैला रहा।


इसके साथ ही विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांग पर भी चर्चा हुई। विपक्ष की तरफ से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कटौती प्रस्ताव लाया। उन्होनें सरकार से विधायक मद की राशि को पाँच से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द पंचायत चुनाव कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य रुका हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments