लू लगने से दो परीक्षार्थी हुए बीमार
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
बरही। जिले भर में लोग गर्मी से परेशान हैं। गर्मी और लू का थपेड़ा लोगों को हलकान कर रखा है। इसका असर स्कूली बच्चों तक पर पड़ रहा है। बुधवार को लू लगने से मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान दो परीक्षार्थी बीमार हो गए। बरही धनबाद रोड स्थित मध्य विद्यालय, बरही परीक्षा केंद्र में एक छात्रा धोबियाडीह निवासी राजू रजक की पुत्री बेबी कुमारी अचानक गिर कर बेहोश हो गई। वहीं दूसरी ओर बरही राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र में भी सुराग कुमार पिता सहदेव कुमार लू लगने से बीमार हो गया।
परीक्षा केंद्र में बेहोश होने के बाद बेबी कुमारी को आनन-फानन में मैट्रिक परीक्षा केंद्र में वीक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक मनोज ठाकुर, मनोज कुमार घोष, दमोदर कुमार केंद्र के अधीक्षक राजेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देश में उक्त छात्रा के फेस पर पानी का छिड़काव कर होश में लाया। वहीं उक्त शिक्षकों ने त्वरित पास के मेडिकल हॉल से ओआरएस लाकर पिलाया। उसके बाद छात्रा बेबी कुमारी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा बेबी कुमारी करीब आधे घंटे तक इलाज व सलाइन चढ़वाने के बाद कुछ बेहतर महसूस की । उसके बाद वह अपने पिता एवं उपस्थित शिक्षक के साथ पुनः परीक्षा केंद्र पहुंची। जहां अंग्रेजी विषय का परीक्षा दिया।
छात्रा बेबी प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल की छात्रा है, जिसका सेंटर मध्य विद्यालय बरही है। परीक्षा देने के तुरंत बाद उक्त छात्रा को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में उनके पिता की उपस्थित शिक्षकों द्वारा भर्ती किया गया। जहां उसे पुनः सलाइन चढ़ाया गया। ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया।
इधर बताया गया कि आरएनवाईएम कॉलेज सेंटर में मैट्रिक का परीक्षार्थी सुराग कुमार को परीक्षा देने के दौरान अचानक पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई। उसके बाद केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील यादव ने सीओ व अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस को इसकी जानकारी दी। उसके बाद परीक्षा केंद्र में एंबुलेंस भेजकर उसे अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया, उसके बाद वह परीक्षा में शामिल हो सका।