प्रतिनिधि रामगढ
मनरेगा जैसे महत्वाकांक्षी योजना में मजदूरों से काम लिया जाना है। लेकिन इन दिनों दुमका जिले के रामगढ में मशीनी घोड़े जेसीबी मशीन से काम हो रहा है । प्रशासन को भी खबर है, लेकि शायद पैसे कब खनक के आगे मशीन का शोर दब गया है। ग्रामीणो द्धारा इसका विरोध करने के बावजूद पदाधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं।
कहां हो रहा यह कार्य ?
दुमका जिले के रामगढ के छोटी रणबहियार पंचायत के गिदवाना गांव के समीप संजय हेम्ब्रम ,चुडकी मुर्मू, शीला सोरेन, लालबिहारी सोरेन की नीजी जमीन पर दर्जनों एकड़ जमीन पर मनरेगा के तहत हरित क्रांति योजना के तहत बागवानी मिशन योजना में ट्रेंच कटिंग का काम हो रहा है। मनरेगा के तहत होने वाले इस कार्य को मजदूरों से कराना था। इससे दर्जनों गरीब मजदूरों को रोजगार मिलता। लेकिन रोजगार सेवक, कनिय अभियंता तथा बिचौलियों की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है ।
फोटो दिखाने से क्या होता है, जांच कर योजना रद्द की जाएगी- बीपीओ
वर्ष 2021/22 में योजना यो0 स0 01/,02/,03/,04/2021/22 में प्रति योजना 3.75 लाख की लागत से बनाये जा रहे है। इसमें फलदार पौधे लगाने के अलावा बागवानी के लिए चारो और ट्रेंच कटिंग आदि कार्य किया जाना है । इस मामले में मनरेगा रोजगार सेवक समीर मंडल ने बताया कि योजना में जेसीबी मशीन से काम होने की सूचना मिली है, योजना को रद्द किया जायेगा । वही मनरेगा बीपीओ संजीव कुमार ने बताया की जांच कर योजना को रद्द कर दिया जायेगा ।