Friday 22nd of November 2024 03:48:21 AM
HomeLatest Newsदुमकाः 99 लाख की लागत से होगा रामगढ़

दुमकाः 99 लाख की लागत से होगा रामगढ़

रामगढ़ (दुमका) ।  गुहियाजोरी सडक मार्ग जिर्णोद्धार कार्य गुरुवार को शुरु हो गया । पथ निर्माण विभाग द्धारा रामगढ गुहियाजोरी सड़क मार्ग 99 लाख से बनना है । गुरुवार को जामा विधायक सीता सोरेन के विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह की अगुवाई में दर्जनों झामुओ नेताओं ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया ।

विधायक सीता सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सहित दर्जनों झामुमो नेताओं ने नारियल फोड़कर किया जिर्णोद्धार की शुरुआत
सीता सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सहित दर्जनों झामुमो नेताओं ने नारियल फोड़कर की जिर्णोद्धार की शुरुआत

ज्ञात हो कि सात माह पूर्व एक करोड़ पच्चीस लाख की लागत से इसी सड़क के तीस किमी के गड्ढे को बोल्डर ओर चिप्स से भरा गया था। लेकिन उसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। कुछ ही दिन बाद सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दिखने लगे । इस बार महज 99 लाख की लागत से हो रहा जिर्णोद्धार कितने दिन चलेगा, इसकी चर्चा स्थानीय कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि प्रशासन द्धारा रामगढ गुहियाजोरी सड़क मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड मालवाहक गाडियों की चलने से सडक का हाल बेहाल हो रहा है । जब तक ओवरलोड गाडियों पर प्रशासन अंकुश नही लगायेगी, सड़क की सुरत नही बदलेगी ।

मौके पर उद्घाटन के समय शिवलाल मरांडी ,नंदकिशोर साह ,ललन कुमार,राजेश गुप्ता ,छोटेलाल मंडल ,रामा मंडल,नंदलाल राउत, दिवाकर मंडल ,निरंजन जायसवाल,नेपाली इसर,रोबीन मंडल ,आदि मोजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments