Saturday 8th of November 2025 10:00:23 PM
HomeBreaking Newsदुमकाः कुरुवाकिता गांव में लाखों की निकासी के बावजूद नही बना आंगनबाड़ी...

दुमकाः कुरुवाकिता गांव में लाखों की निकासी के बावजूद नही बना आंगनबाड़ी केंद्र

रामगढ के कुरुवाकिता गांव में निर्मानाधीन आंगनवाड़ी केंद्र
रामगढ के कुरुवाकिता गांव में निर्मानाधीन आंगनवाड़ी केंद्र

प्रतिनिधि रामगढ
बाल विकास परियोजना और मनरेगा के संयुक्त राशि 6 लाख रुपये के लागत से बनने वाले कई आंगनवाड़ी केंद्र वर्षो से लंम्बित है जिसे देखने वाला कोई नही है । भालसुमर पंचायत के लक्षमीपुर तथा कुरुवाकिता गांव में विगत दो वर्षो से भी ज्यादा समय से मात्र जमीन सतह से पांच फीट दीवार खडा करके छोड दिया है, जिसके कारण केंद्र में बच्चों की पढाई होने के बजाय आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने घर के बाहर बच्चों को बिठाना पडता है ।

इसके अलावे आंगनबाड़ी के अन्य सरकारी कार्यो में समान रखरखाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं बिचौलिये और विभागीय पदाधिकारी की मिलिभगत से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण राशि का आधे से अधिक डकार चुके है । इस मामले में रामगढ बीडीओ अमल कुमार ने बताया कि निर्मानाधीन आंगनवाडी केंद्रों का काम शीध्र ही शुरु कराया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments