Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsपतरातुः पैसों की कमी के कारण दवा भी नहीं ले पा रहा...

पतरातुः पैसों की कमी के कारण दवा भी नहीं ले पा रहा है धीरजु प्रजापति

दुर्गा ट्रांसपोर्ट की गैर जिम्मेदाराना हरकत बार बार आ रही है सामने
दुर्गा ट्रांसपोर्ट की गैर जिम्मेदाराना हरकत बार बार आ रही है सामने
पतरातू। दुर्गा ट्रांसपोर्ट में कार्यरत सांकुल निवासी धीरजु प्रजापति आज इलाज और दवाई के कमी के कारण बदहाली की जिंदगी जीने पर मजबूर और लाचार हैं।धीरजू के पास दवाइयां खत्म हो गई जिस कारण वह 3 दिन से दवा नहीं खाया है और वह दर्द से कराह रहा है। इधर पीवीयूएनएल का किसी तरह का सकारात्मक रवैया नजर नहीं आ रहा।
धीरजू प्रजापति अपनी बूढ़ी मां बाप के साथ अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अपने आवास में रह रहे है। बताते चलें कि पीवीयूएनएल के 84 एकड़ साइड में दिनांक 26/06/ 2021 को भयानक दुर्घटना हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्तियों को चोट लगी थी जिसमें धीरजू प्रजापति का पांव दुर्घटना में पूरी तरह जख्मी हो गया था। दुर्घटना के बाद दुर्गा ट्रांसपोर्ट ने आश्वासन दिया था की धीरजू का इलाज और परिवारिक भरण पोषण का खर्च दुर्गा ट्रांसपोर्ट  वहन करेगी। लेकिन दुर्गा ट्रांसपोर्ट शुरू से धीरजू प्रजापति के साथ गलत व्यवहार कर रही है लगभग दुर्घटना हुये 2 महीना बीत गई है लेकिन धीरजु प्रजापति के पांव की स्थिति ज्यों का त्यों बनी है क्योंकि इसका सही से इलाज नहीं हो रहा।
अगर दुर्गा ट्रांसपोर्ट सही से ईलाज करवाती तो धीरजू प्रजापति अभी तक चलने फिरने के लायक रहता लेकिन वह खटिया और कुर्सी के सहारे है ग्रामीणों ने बीच में धरना प्रदर्शन करते हुए दुर्गा ट्रांसपोर्ट को हिदायत दी थी कि वे जल्द से जल्द धीरजु प्रजापति का सही इलाज करवाएँ। लेकिन कुछ दिन इलाज करवाने के बाद फिर वही कंडीशन पैसे के लेकर खड़ा कर देता है।इधर धीरजू के मां-बाप और पत्नी का रो रो रोकर बुरा हाल है। क्योंकि परिवार में धीरजू इकलौता कमाने वाला सदस्य है और अगर धीरजू प्रजापति जल्दी से ठीक नहीं हुआ तो परिवार वालों की स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी तथा धीरजू प्रजापति के परिवार वालों ने लोगों से गुहार लगाकर उचित न्याय की मांग की है।
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments