रांची: पुलिस लाइन में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में चुनाव ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों का निरीक्षण किया और उनके बीच सुखा राशन वितरण वितरण का शुभारंभ किया. विदित हो कि पंचायत चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें DAP रांची जिला, JAP, TTS Jamshedpur आदि के अलावे Home Guard और चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
पेट्रोलिंग पार्टी को मोराबादी स्थित फुटबाल स्टेडियम से 13 मई को सुबह डिस्पैच सेंटर से उनके संबंधित बूथ पर रवाना किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी उपस्थित पुलिस कर्मी को आने वाले पंचायत चुनाव के लिए ब्रिफिंग कर स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्देशित किया.