मज़राआ (सीरिया):
सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वैदा में ड्रूज़ मिलिशिया और सुन्नी मुस्लिम बेदुइन कबीलों के बीच रविवार से छिड़े संघर्ष के बीच अमेरिका के सीरिया दूत टॉम बर्रक ने शनिवार को घोषणा की कि इज़राइल और सीरिया के बीच संघर्षविराम पर सहमति बन गई है।
इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रपति अल-शराआ ने दोबारा सैनिकों को संघर्षग्रस्त इलाकों में भेजने की बात कही, क्योंकि ताजा झड़पों के चलते मानवीय संकट गहराता जा रहा है।
इस्राइली हमले, ड्रूज़ अल्पसंख्यक की रक्षा में सीरियाई सरकार के ठिकानों को निशाना बनाते रहे, जबकि अमेरिका, तुर्की और अरब देशों की मध्यस्थता से ड्रूज़ गुटों और सरकार के बीच एक अस्थायी समझौता बुधवार को हुआ था।