लखनऊ: शहर में बीती रात नशे में धुत 2 रईसजादों ने लगभग आधा दर्जन लोगों पर कार चढ़ा कर निकाल दिया. घटना शहर के हजरतगंज क्षेत्र के डालीबाग में रहने वाले गणेश गुप्ता राणा प्रताप चौराहे के पास फुटपाथ की है जहां तेज रफ्तार कार होटल में खाना खा रहे लोगों को रौंदते-घसीटते हुए एक शौचालय से टकराकर रुक गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद अक्रोषित भीड़ से नशे में धुत दोनो ही युवकों की पिटाई कर दी.
इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.