Friday 30th of January 2026 10:59:47 AM
HomeLatest Newsवृन्दाहा जलप्रपात में डूबने से बिहार से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों...

वृन्दाहा जलप्रपात में डूबने से बिहार से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों में से दो युवक डूबे, तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने बचाया


कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के गझण्डी स्थित वृन्दाहा जलप्रपात में बिहार से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों में से दो युवक डूब गए। वहीं तीसरे युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। मामले को लेकर बाढ़ निवासी सन्नी कुमार (25) ने बताया कि वह अपने अन्य दो मित्रों ( बाढ़ निवासी कार्तिक कुमार व नवादा निवासी सिद्धार्थ कुमार) के साथ दो दिन पूर्व बिहार के नवादा स्थित ककोलत जल प्रपात में पिकनिक मनाने का योजना बनाया। शुक्रवार की सुबह अपने नवादा स्थित मित्र (सिद्धार्थ) से संपर्क कर वे लोग सुबह ही बाढ़ से निकल गए। अपने नवादा के मित्र को साथ लेकर वे करीब नौ बजे ककोलत जल प्रपात पहुंचे। जहाँ प्रशासन द्वारा उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया। इसके बाद उनलोगों ने गूगल में किसी अन्य जलप्रपात की खोज की तो उन्हें कोडरमा के गझण्डी में वृन्दाहा नाम के जलप्रपात की जानकारी मिली। जिसके बाद उनलोगों ने वहां जाने की योजना बनाई।कोडरमा पहुंचकर उनलोगों ने भोजन की व स्थानीय लोगों से इस जलप्रपात के बारे में जानकारी ली और वहां निकल लिए। करीब 12 बजे वे वृन्दाहा पहुंचकर नहाने-धोने लगे और एक दूसरे के साथ फ़ोटो खिंचाने लगे। इसी बीच उसके एक मित्र का पांव फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे डूबता देख सन्नी व उसका एक अन्य मित्र उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। लेकिन ये भी उस बहाव में बहने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार से सन्नी को बचा लिया गया। परन्तु साथ आए अन्य दो मित्र वहीं डूब गए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सन्नी को तिलैया थाना पहुंचा दिया गया। जहां से उसके व उसके मित्रों के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस एनडीआरएफ की टीम से संपर्क कर डूबे हुए दोनों युवकों की तलाश में जूट गई है। बता दें कि इन तीनों युवकों की दोस्ती मोबाइल के मशहूर खेल पब्जी खेलने से ऑनलाइन हुई थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments