डॉ करमा उरांव के परिजनों से मिलने रांची पहुंचे वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

 

RANCHI :

Dr. Rameshwar Oraon met Dr. Karma Oraon's family
Dr. Rameshwar Oraon met Dr. Karma Oraon’s family

मौके पर उन्होंने डॉ करमा उरांव के परिजनों से भी मुलाकात किया और संवेदना प्रकट कर उनका ढांढस बंधाया.

डॉ करमा उरांव के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति

इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि डॉ करमा उरांव बुद्धिजीवी, महान चिंतक एवं विचारक थे. राज्य के प्रगति में उनके सुझाव और राय काफी महत्वपूर्ण था. डॉ करमा उरांव के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि 12 मई को मेदांता हॉस्पिटल में जाकर डॉ करमा उरांव से मुलाकात हुई थी, तब इस बात का एहसास नहीं था कि ये आखिरी मुलाकात होगी.

%d bloggers like this: