उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के नए रजिस्ट्रार के रूप में सोमवार को डॉ एमके सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
इससे पहले वह इसी यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक रह चुके हैं तथा वर्तमान में एमबीए के निदेशक हैं।
इधर निवर्तमान कुलसचिव डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैयार को वीसी चैंबर में पूरे सम्मान के साथ एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीसी डॉ मुकुल देव नारायण ने डॉ रूखैयार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय उठाएगा। उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की।
प्रोवीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर बंशीधर रुखैयार को वह हमेशा अनुज की तरह देखते रहे हैं।
नए कुलसचिव डॉ एमके सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए सभी लोगों का सहयोग लेना चाहेंगे।
मौके पर वीसी और प्रोवीसी ने डॉ बंशीधर रूखैयार को स्मृति चिह्न और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
फिर यूनिवर्सिटी के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने निवर्तमान कुलसचिव के सुखद भविष्य की कामना की।
विभावि के पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस अवसर पर कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया गया।