Sunday 20th of April 2025 06:05:04 AM
HomeLatest Newsडॉ गौरीशंकर तिवारी होंगे विनोबाभावे विवि हजारीबाग के नए परीक्षा नियंत्रक, अभिषद...

डॉ गौरीशंकर तिवारी होंगे विनोबाभावे विवि हजारीबाग के नए परीक्षा नियंत्रक, अभिषद की बैठक में मुहर

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अभिषद सदस्यों की 168 वीं विशेष ऑनलाइन बैठक सोमवार को वीसी डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में हुई।

रजिस्ट्रार डॉ एमके सिंह ने ऑनलाइन बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।

 

यह जानकारी देते हुए विभावि के पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बैठक में एकमात्र कार्य सूची पर विमर्श किया गया और डॉ गौरीशंकर तिवारी की परीक्षा संचालक पद पर नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।

दरअसल झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के पत्रांक 2/परी./जेपीएससी-22/2019/475 दिनांक24-2-2020 पत्र के आलोक में नियुक्ति के लिए जांच समिति गठित की गई थी।

उसी जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर अभिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कुलसचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई।

मौके पर प्रोवीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ पीसी देवधरिया, डॉ रेखा रानी, डॉ अजय मुरारी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ विमल रेवन, डॉ जॉनी रूफीना तिर्की आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments