हजारीबाग: संत कोलंबा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के पद पर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जी आर दास को नियुक्त किया गया है. राजभवन से प्राप्त पत्रांक संख्या वीबीयू, विविध, 02/2019/1400/ जी.एस. दिनांक 25 मई 2022 के आलोक में उक्त निर्देश का अनुपालन शनिवार को विश्वविद्यालय के द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई. वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य डॉ एस के टोप्पो को तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए उन्हें पैतृक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
डॉक्टर जी आर दास नियमित प्राचार्य की नियुक्ति होने तक अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे. मालूम हो कि रेगुलेशन 2018 के तहत अधिकतम 10 वर्ष की अवधि तक ही प्राचार्य को पद पर बने रहने का प्रावधान है. वर्तमान प्राचार्य ने 10 वर्ष की सेवा अवधि 2019 में ही पूरी कर ली थी. उक्त जानकारी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने मीडिया से साझा की.