
रांची: चेंबर एजुकेटेड लोगों को प्रमोट करती है। अगर कुछ क्वालिफाइड डॉक्टर चैंबर के चुनाव में खड़ा होता है तो यह चेंबर के लिए बड़ी बात है । डॉ अभिषेक अपने स्वर्गीय पिता के सपनों को साकार करने के लिए आज जेसीसीआई चुनाव लड़ रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज औपचारिक रूप से छोटा नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना 15 सितंबर 1960 को हुई थी । एफजेसीसीआई पूरे झारखंड राज्य के व्यापारियों उद्योगपतियों पेशेवरों के शीर्ष निकाय का प्रतिनिधित्व करता है। राज्य के व्यापार वाणिज्य और उद्योग के उत्थान और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के प्रतिपादक प्रति पादको के ऊपर जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी एफजेसीसीआई पर है।
डॉ अभिषेक के रामाधीन एफजेसीसीआई इलेक्शन 2021 22 का चुनाव लड़ रहे हैं। वह एक उच्च क्वालिफाइड चिकित्सक और बिजनेसमैन हैं ।वे अमेरिका में नौकरी कर रहे थे ।लेकिन पिता के कहने पर अपने देश वापस लौट आए वर्तमान में अपने हॉस्पिटल डॉक्टर अभिषेक के रामाधीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और पिता के बिजनेस आरडी आटोमोटिव का कार्यभार भी देख रहे हैं ।
डॉ अभिषेक के पिता स्वर्गीय आरडी सिंह इससे पहले एफजेसीसीआई के चेंबर सेक्रेटरी थे। पर वर्ष 2000 से लेकर 2021 तक सेल्स टैक्स जीएसटी कमेटी के सरकार के गवर्नमेंट एडवाइजरी रिकॉर्ड में बीते एक्स प्रेसिडेंट कंडीशन ऑफ ऑल इंडिया मोटर कार डीलर एसोसिएशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ हीं गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एडवाइजर इन लेबर बोर्ड मैं भी थे ।वे शहर के जाने-माने बिजनेसमैन थे ।
अभिषेक के रामाधीन का परिचय
डॉ अभिषेक के रामाधीन एमबीबीएस (केईएम मुंबई) एमएस( यूएसए) एफ ए आर एस (यूएसए) आई आई एएन ओ (इटली) एमआरसीएस( यू.के.)ईएनटी ,स्कूल बेस एंड हेड एंड नेक सर्जन।

