Wednesday 31st of December 2025 01:12:11 AM
HomeLatest Newsहजारीबाग के बरही में दर्जनों लोग बीमार, डायरिया या फूड प्वाइजनिंग की...

हजारीबाग के बरही में दर्जनों लोग बीमार, डायरिया या फूड प्वाइजनिंग की आशंका

उज्ज्वल दुनिया, बरही(हजारीबाग)। हजारीबाग के बरही प्रखंड अंतर्गत दुलमाहा पंचायत के राणा टोला में दर्जनों लोग बीमार हो गए।

बीमार ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत है। लोग डायरिया या फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जता रहे हैं।

बताया जाता है कि तीन दिनों के अंदर करीब 25 लोग चपेट में आ चुके हैं।

इनमें दुलमाहा राणा टोला के करम राणा, उनकी पत्नी युगली देवी, विजय राणा की 28 वर्षीय पत्नी अंजली देवी और आठ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, संजय कुमार राणा का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, तापेश्वर राणा की पत्नी कंचन देवी, उनकी बहू पूनम देवी, दिनेश राणा का पुत्र सुजीत राणा, धनेश्वर राणा व उसकी मां पोखनी देवी आदि शामिल हैं।

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में धनेश्वर राणा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

वहीं अंजली देवी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है।

गंभीर रूप से पीड़ित पोखनी देवी का इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दर्जन बीमार लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों एवं बरही के निजी क्लिनिक में करवाया गया।

अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, किंतु यह डायरिया का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है।

वहीं ग्रामीण संजय राणा ने बताया कि पिछले तीन दिनों में करीब 15 लोग बीमार पड़ चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डायरिया फैल चुकी है, जिससे लोग भयभीत हैं।

ग्रामीण गांव में जल्द चिकित्सकीय टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं।

गांव के संजय राणा व पिंटू राणा ने बताया कि राणा टोला में अब तक ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं हुआ है।

मुखिया प्रतिनिधि मो. असलम उर्फ पप्पू ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है, जिसे जल्द ही छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments