दो नाबालिग बच्चों को लेकर पति समेत ससुराल पक्ष हुआ फरार
गढ़वा। दहेजलोभियों ने गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के कामत गांव में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रोहतास(बिहार) के अकबरपुर गांव निवासी जमील अहमद खान की पुत्री अजमेरुन बीवी(25) के रूप में की गई है। घटना के बाद से मृतका के का पति व पूरा परिवार दो नाबालिग बच्चों के साथ फरार हो गया है। इस संबंध में मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मझिआंव थाना में लिखित शिकायत की है। मृतका के पिता जमील अहमद खान ने बताया कि साल 2015 में अपनी बेटी अजमेरून की शादी कामत गांव निवासी इनामुल खान से की थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से इमानुल, उसके मां-बाप व भाई दहेज के लिए बराबर अजमेरून के साथ मारपीट करते थे। उससे नकद पैसे की भी मांग की जाती थी। मृतका की बड़ी बहन तबस्सुम खातून, भाई शकील खान, वकील खान और तौफीक खान के अनुसार इनामुल खान ने फोन कर बताया कि आपकी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है। लगता है कि नहीं बचेगी। उसने कहा कि इलाज के लिए मेरे पास पैसे नहीं है। मैं इलाज भी नहीं करा पाऊंगा। हालांकि दबाव बनाए जाने के बाद इनामुल इलाज के लिए उसे गढ़वा ले गया। वहां बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेदिनीनगर के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज चल रहा था। इसी बीच मृतिका के पति ने बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के बहाने चिकित्सक से रेफर करवाया और अपने घर कामत ले आया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद से सभी लोग फरार हैं। अजमेरून के नैहर पक्षवालों का कहना है कि मेरी बेटी को सोमवार की दोपहर लाठी डंडा से मारने के बाद जहर देकर हत्या की गई है। इधर, घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमाॅर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्प्ताल भेज दिया है। मृतका के पिता जमील अहमद खान ने प्राथमिकी में अपने दामाद इनामुल खान, उसके भाई ऐनुल खान, फैनुल खान, ससुर तेसामुद्दिन खान, ननद तेतरी खातून और सास को नामजद अभियुक्त बनाया है। इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि घटना में शामिल नामजद अभियुक्त किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।