प्रयागराज । डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोबारा जीत के लिए भारत में प्रार्थना की जा रही है। संगमनगरी प्रयागराज में बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में योगगुरु स्वामी आनंद गिरि के नेतृत्व में यज्ञकुंड में आहुतियां डाली गईं। वैदिक ब्राह्मणों के साथ हवन करके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हनुमानजी से कामना की गई। स्वामी आनंद गिरि ने कहा कि दुनिया से आतंकवाद का खात्मा करने व मानवता की जीत के लिए ट्रंप का जीतना जरूरी है।
भारत के हित में है ट्रंप की जीत
योगगुरु स्वामी आनंद गिरि ने कहा कि ट्रंप के जीतने से आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मुहिम तेजी से आगे बढ़ेगी। साथ ही भारत और अमेरिका के रिश्तों में मजबूती आएगी। अमेरिका का साथ मिलने पर भारत का विकास तेजी से होगा। स्वामी आनंद गिरि ने इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जीत के लिए हवन
अनुष्ठान किया था। अनुष्ठान के बाद बराक ओबामा की दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर जीत हुई थी। ठीक उसी प्रकार अब वो ट्रंप के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं।