वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह भारत द्वारा रूस से भारी मात्रा में तेल खरीदने और उससे लाभ कमाने के चलते भारत पर लगाए गए टैरिफ को “काफी हद तक” बढ़ाएंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,
“भारत न केवल रूसी तेल की भारी खरीद कर रहा है, बल्कि उसका एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसलिए, मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ को काफी हद तक बढ़ाऊंगा।”
पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि भारत से आने वाले निर्यात पर अब 25% का टैरिफ लगेगा, जिसकी घोषणा ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बाद की गई। आदेश में दुनियाभर के कई देशों पर शुल्कों की नई सूची जारी की गई थी।
ट्रंप ने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से व्यापार बहुत कम हुआ है क्योंकि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं और उनके गैर-राजकोषीय व्यापार प्रतिबंध सबसे अधिक कठिन और परेशान करने वाले हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने वर्षों से रूस से सैन्य उपकरण खरीदे हैं और ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार रहा है, जबकि वैश्विक समुदाय चाहता है कि रूस यूक्रेन में युद्ध रोके।
भारत सरकार ने ट्रंप के आरोपों को “अनुचित और निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया है। साथ ही, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा में संतुलित भूमिका निभा रहा है और “एकतरफा नीतियों के ज़रिए दबाव डालना स्वीकार्य नहीं है।”