डोमचांच पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का किया खुलासा
डोमचांच (कोडरमा) – डोमचांच पुलिस ने वाहन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों की पहचान पप्पु कुमार उर्फ पप्पु कुमार मेहता और रोहित कुमार उर्फ रोहित कुमार मेहता उर्फ धौनी के रूप में की गई है। इन दोनों को डोमचांच थाना कांड संख्या 76/24 दिनांक 20.08.2024 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन को बरामद किया। इस वाहन का पंजियन संख्या JH-12H-4470 था, जिस पर लाल रंग से “जय श्री राम” और “जय मां तारा” लिखा हुआ था। साथ ही एक और पिकअप वाहन, जिसका पंजियन संख्या JH-12E-2336 था, जिसे सफेद रंग में पेंट किया गया था और जिसका अगला भाग क्षतिग्रस्त था, भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने बताया कि यह कार्रवाई वाहन चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है और जिले को अपराध मुक्त बनाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डोमचांच थाना कांड संख्या 65/24 और कांड संख्या 76/24 में चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था।
डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक कोडरमा की निगरानी में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रेम कुमार, पु.अ.नि. अजीत कुमार महतो, पु.अ.नि. दिन्दर उराँव, पु.अ.नि. कमल लाल ताँति, चालक आरक्षी गौतम कुमार सिंह, चालक आरक्षी रहमत आलम, आरक्षी/619 रूपलाल स्ट्रॉबेरी, और आरक्षी/537 रामलाल महतो शामिल थे।
गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।