राहे: राहे प्रखंड के दोकाद गांव के निवासी 48 वर्षीय रंजीत लोहरा को रविवार सुबह 5 बजे के आसपास कोकरो नदी के किनारे एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।भालू के हमले से रंजीत लोहरा के शरीर में काफी जख्म हो गए हैं ।भालू के हमले की सूचना जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह आजसू नेता अमजद अली को परिजनों ने दिया ।आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया और वन विभाग को सूचना दिया गया। परिजनों ने वन विभाग से घायल को समुचित इलाज कराने की मांग किया है।
दोकाद गांव में भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को किया घायल
RELATED ARTICLES