खूंटी: खूंटी पुलिस के लिए बुधवार का दिन दोहरे सफलता भरा रहा. सुबह पुलिस ने कुख्यात PLFI नक्सली को ढेर किया और फिर दिन के वक्त पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से 195 बोरा डोडा जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सायको थाना क्षेत्र के गिड़ुंग जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा जब्त किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि डोडा की तस्कर तेल टैंकर और ट्रक में डोडा लोड कर रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर कामयाबी हासिल की. टीम में सायको थानेदार नरसिंह मुंडा और एसएसबी 26वीं बटालियन के जवान थे.
मिली जानकारी के अनुसार टीम कुड़ापुर्ती गिड़ुंग टोली के पास पहुंची. टीम को राजस्थान नंबर का एक एलपी ट्रक और एक तेल टैंकर दिखा. टीम ने तलाशी ली और 195 बोरा डोडा जब्त किया. इसका कुल वजन 54 क्विंटल है. बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे. टीम ने इसमें से एक तस्कर को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया जो मूलतः खूंटी जिला निवासी बताया जा रहा है.