
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 22 अगस्त से लगातार कोरोना योद्धाओं को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम का आज समापन सीसीएल हॉस्पिटल में हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर्स-नर्स सहित अन्य मेडिकल स्टाफ को रक्षा सूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना किया।
सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विकट संकट में हमारे मेडिकल स्टाफ दिन और रात अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि धर्म का निर्वाह करते हुए कई मेडिकल स्टाफ साथी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं और कुछ का दुखद निधन भी हुआ है।उनकी कर्तव्यनिष्ठा से हम अभिभूत हैं और इस बुरे दौर में ईश्वर रूपी कार्य को जन्मजन्मांतर तक स्मरणीय रखा जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि कोरोना काल मे ईश्वर के रूप दो डॉक्टर्स,नर्स के किये गए कार्य को समाज हमेशा स्मरण रहेगा।
इस अवसर पर समरी लाल, आरती सिंह,आरती कुजूर,लक्ष्मी कुमारी,मंजुलता दुबे,रेणुका मुर्मू, बबीता वर्मा, सुचिता सिंह, सोनी हेमरोम,अनीता गाड़ी,सम्पत्ति देवी,अंकिता श्री, सी सी एल डायरेक्टर डॉ.बी के श्रीवास्तव, डॉ. रतेश जैन,डॉ.सुमन सिंह, डॉ.उत्पला चक्रवर्ती, डॉ.गीता सिंह, रंजना सिंह, निलमणी एक्का,नीलम एस कुजूर, अंजनी कुमारी सहित कई उपस्थित थे।

