Friday 26th of December 2025 11:08:23 AM
HomeBreaking Newsजमशेदपुर: रिवॉल्वर कनपटी पर सटाकर तीन बार दबाया ट्रीगर, चल गई गोली,...

जमशेदपुर: रिवॉल्वर कनपटी पर सटाकर तीन बार दबाया ट्रीगर, चल गई गोली, हालत गंभीर

एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर अमित सिंह ने अपने घर पर खेल-खेल में खुद पर चलायी गोली, हालत गंभीर
एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर अमित सिंह ने अपने घर पर खेल-खेल में खुद पर चलायी गोली, हालत गंभीर

जमशेदपुर।  आदित्यपुर एस टाइप एस 8/1 में रहने वाले डॉक्टर अमित कुमार सिंह 29 वर्षीय ने ख़ुद को खेल-खेल में गोली मारी । अभी टीएमएच के सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है । उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । हालांकि लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या की भी कोशिश हो सकती है ।

डॉ अमित सिंह ने अपनी पढ़ाई एमजीएम मेडिकल कॉलेज से ही पूरी की थी । वर्तमान में वे एमजीएम अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के पद पर तैनात थे ।

मां और परिवार के साथ चाय पी रहे थे, तभी घटी घटना

खून से लथपथ डॉक्टर अमित के भाई
खून से लथपथ डॉक्टर अमित के भाई

मिली जानकारी के अनुसार वे सुबह उठकर अपनी मां और परिवार एवं स्टाफ़ के साथ चाय पी रहे थे और एमजीएम अस्पताल ड्यूटी जाने की तैयारी में थे, जिसके बाद बग़ल में रखी रिवॉल्वर हाथ में आने के बाद बचकानी हरकत करते हुए उन्होंने 3 बार अपनी कनपटी में गोली मारी, जिसमें से दो बार गोली नहीं चली पर तीसरी बार फायर हो गया. गोली सिर से घुसकर पीछे गर्दन की ओर से निकल गई. डॉक्टर अमित सिंह का भाई जिस समय नहाने गया उसी समय यह घटना घटी ।

नवंबर में होने वाली थी डॉक्टर अमित की शादी

पुलिस को मामले की जानकारी देते डॉक्टर अमित के परिजन
पुलिस को मामले की जानकारी देते डॉक्टर अमित के परिजन

मिली जानकारी के अनुसार डॉ अमित किसी से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे. 29 वर्षीय डॉक्टर अमित सिंह एमजीएम हॉस्पिटल के साथ-साथ राजस्थान सेवा सदन में भी बैठते हैं. परिवारवालों ने उनकी शादी नवंबर के महीने में तय की थी. फ़िलहाल परिजनों ने उनको टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनके भाई पूरे खून से लथपथ नज़र आए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments