Monday 23rd of December 2024 07:19:16 AM
HomeBreaking NewsDMK नेता ने कहा

DMK नेता ने कहा

Tamilnadu में DMK के प्रपोगैंडा मंत्री Dindigul Leoni ने महिलाओं के बारे में भद्दे कमेंट किए हैं।  Leoni ने कहा कि विदेशी गायों का दूध पीकर हमारी लड़कियों और महिलाओं का फिगर खराब हो रहा है।  इसके बाद वहां की राजनीति में उबाल है। लोग DMK की महिला विंग की अध्यक्षा कणिमोझी से उस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डीएमके नेता Leoni ने क्या कहा? 

ये वाकया उस समय का है जब DMK के प्रपोगैंडा मंत्री Dindigul Leoni थोंडामुथुर विधानसभा सीट सेे अपने पार्टी के उम्मीदवार कार्तिकेय के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे । DMK के उम्मीदवार कार्तिकेय यहां एक NGO चलाते हैं जिसका नाम है Senaapathy Kangayam Cattle Research Foundation (SKCRF) । यह NGO देेेेशी गायों के संरक्षण पर काम कर रहा है। अपने भाषण के दौरान लियोनी देसी गायों की तारीफ़ कर रहे थे । इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर ओछी टिप्पणी कर दी ।

महिलाओं के खिलाफ भाषण पर ताली बजाते रहे समर्थक

Leoni ने कहा कि गाय दो तरह के होते हैं, एक देसी और दूसरा विदेशी । विदेशी गायों से दूध निकालने के लिए मशीन का इस्तेमाल होता है।  मशीन लगाओ और घंटे भर में 40 लीटर दूध निकल आएगा लेकिन यही दूध पीकर हमारी महिलाएं गुब्बारे की तरह फूलती जा रही हैं।

Leoni यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा-

पहले एक महिला की फिगर अंग्रेजी के 8 की तरह लगती थी, वे अपने कमर पर अपने बच्चों को आसानी से टिकाकर घुमाती थी। लेकिन आज एक लड़की को कमर पर बच्चे टिकाने बोल दो तो बच्चा बेचारा फिसल जाएगा। आजकल महिलाओं का फिगर तोप के नाल की तरह ऊपर से नीचे तक एक समान दिखता है । हमारे बच्चे भी पहले की तुलना में बेढब दिखने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments