Saturday 27th of December 2025 03:13:02 AM
HomeBreaking Newsपलामू: रिश्वत लेते क्लर्क के साथ ट्रैप हुए जिला कल्याण पदाधिकारी

पलामू: रिश्वत लेते क्लर्क के साथ ट्रैप हुए जिला कल्याण पदाधिकारी

एसीबी को जिला कल्याण पदाधिकारी के आवास से मिले 2.83 लाख
एसीबी को जिला कल्याण पदाधिकारी के आवास से मिले 2.83 लाख

मेदिनीनगर। पलामू एसीबी की टीम को आज एक कार्रवाई के तहत बड़ी सफलता मिली है। एसीबी ने पहली बार जिलास्तरीय पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार धुमकुड़िया भवन को लेकर छतरपुर के लठेया गांव निवासी मुनी बैगा लगातार कल्याण विभाग की दौड़ लगा रहा था। इस एवज में जिला कल्याण पदाधिकारी ने उसे लिपिक मनोज कुमार से बात करने को कहा था। वहीं, लिपिक ने इस काम के लिये 20 हजार रुपये घूस मांगी। घूस मांगे जाने के बाद असमर्थता व्यक्त किये जाने के बाद भी वे पैसा लेने के लिये उसे दौड़ा रहे थे।

आजिज आकर मुनी बैगा नेने मामले की सूचना पलामू एसीबी को दी। एसीबी ने मामले की पूरी तहकीकात करने के बाद इसके लिये एक टीम का गठन किया। टीम ने आज कार्रवाई करते हुए कार्यालय से क्लर्क मनोज कुमार को 20 हजार रूपये घूस लेते गिरतार किया।

इसके बाद टीम ने कार्यालय में बैठे जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार को भी अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गई। इसके बाद टीम ने जिला कल्याण पदाधिकारी के आवास पर छापामारी की, जहां से 2.83 लाख बरामद किया गया। लाभुक मुनी बैगा के अनुसार, उसने खाता 20 प्लॉट 179 पर छतरपुर के डुंडुर में धुमकुड़िया भवन निर्माण के लिये चेक स्लीप तैयार कर जिला कल्याण विभाग में जमा किया था। इसे उपायुक्त के माध्यम से अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव को स्वीकृति प्रदान करते हुए आवंटन के लिये भेजा गया है। परंतु डुंडुर गांव में धुमकुड़िया भवन के लिये आवंटन नहीं मिला है। उसने बताया कि इसे लेकर वे जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले और पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भवन के लिये खर्चा करना पड़ता है। जाइये सहायक मनोज कुमार से मिल लीजिये। सहायक द्वारा 20 हजार मांगने पर उसने दोबारा जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार से मुलाकात की। इस पर उन्होंने बताया कि बार-बार मेरे पास मत आइये, मनोज कुमार से मिलिये।

इसके बाद उसने मामले की शिकायत पलामू एसीबी में की। एसीबी की टीम ने मामला को सत्य पाते हुए पलामू थाना कांड सं. 10/2021 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त सुभाष कुमार(57) पिता बिरेंद्र प्रसाद वर्मा, पटना के जकनपुर थाना निवासी वर्तमान में बाइपास रोड स्थित सिंह लाईन होटल पास निवासी व सहायक मनोज कुमार(43) पिता स्व. गौतम साहु गांव चिरू, छतरपुर पलामू को गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments