दुमका के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने खनन टास्क फोर्स की पिछली बैठक में अवैध मुहानों को बंद करने के विरुद्ध हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त की.
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी को अवैध खनन पर विशेष ध्यान और क्षेत्र में प्रत्येक अवैध मुहानों को बंद कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला खन्ना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.