
साहिबगंज/ब्यूरो
उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
टास्क फोर्स की बैठक के दौरान जिले में खनन कार्य के सुचारू रूप से संचालन, अवैध खनन हेतु उचित कार्यवाही, प्रदूषण नियंत्रित करने पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश……
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने जलेबिया घाटी में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्रशर एवं रिहायशी इलाकों के समीप संचालित हो रहे क्रशर को तत्काल बंद करते हुए उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बरहेट प्रखंड में बालू उठाव,अवैध बालू भंडारण, ढुलाई आदि के संदर्भ में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं कहा कि बिना लाइसेंस के बालू का भंडारण अपराध है जिस पर संबंधित पदाधिकारी तत्काल रोक लगाना सुनिश्चित करें।
इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन अवैध बालू उत्खनन आदि पर छापेमारी एवं उचित करवाई करने हेतु संबंधित एसडीपीओ, अनुमंडल पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी समन्वय बनाकर एक साथ कार्य करें।
उन्होंने तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप संचालित हो रहे क्रेसर को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया साथ ही कोटलपोखर पुल के नीचे से अवैध रूप से पत्थरों की धुलाई कर रहे वाहनों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बिना लाइसेंस एवं मानकों का अनुपालन न करने वाले ईट भट्टों, रेस्टोरेंट आदि को नोटिस देते हुए कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।
अगस्त माह में 10 लाख 48 हजार रुपए का जुर्माना….
बैठक के दौरान पत्थर धुलाई हेतु प्रयोग किये जा रहे ओवरलोड वाहनों आदि पर फाइन कलेक्शन की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोड ट्रकों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों, प्रदूषण फेलियर, त्रिपाल ढंके बिना चल रहे पत्थर प्रयुक्त ट्रक से अगस्त माह में 10 लाख 48 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

