मतगणना के सफल संचालन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कर लें, सभी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा…*
गिरिडीह : आगामी चार जून को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियां के निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सभी एआरओ समेत सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को मतगणना दिवस के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी को उनके दायित्व निर्वहन के उचित निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि मतगणना दिवस के दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उचित अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कर लें, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जिससे कि मतगणना का कार्य प्रभावित हो। सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने वरीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहेंगे, जो कमी होगी, उसे त्वरित दूर करेंगे। साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ताकि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी मतगणना स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा ले लेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर के अंदर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे आदि समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त किया गया है। इस दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा, निर्वाची पदाधिकारी, 31 गांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी एआरओ, 05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र समेत अन्य वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे।