
अमित सहाय
गिरिडीह । जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। गिरिडीह डीएसई पर एक मल्टीनेशनल कंपनी का प्रोडक्ट बेचने जाने का आरोप था। डीएसई विद्यालय में स्कूल में एक निजी कम्पनी का उत्पाद जैसे ब्रश, टूथपेस्ट समेत अन्य सामान खरीदने का दबाव शिक्षकों पर बनाया करते थे।
विदित हो कि डीएसई द्वारा सदर प्रखण्ड के अग्दोनी कला स्कूल में कम्पनी के उत्पाद बेचने की खबर प्रकाशित की गई थी। बगोदर विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है ऐसे में यह कहा जा रहा है कि डीएसई पर कार्यवाई हो सकती है।
बगोदर भाकपा मालेे विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधानसभा के शून्यकाल में उठा कर निलंबित करने का मांग किया है। शून्यकाल में विधायक विनोद ने कहा है कि गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक सरकारी पद का लाभ उठाकर दबाव देकर शिक्षकों को कम्पनी का उत्पाद बेचते रहे हैं ।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी सचिव से मिलकर शिकायत दर्ज की थी । जिसमें भयादोहन कर वसूली का भी आरोप है । विधायक ने कहा है कि पूर्व में भी गबन के आरोप पर डीएसई अरविंद जेल जा चुके हैं । ऐसे में इन्हें निलंबित कर हटाया जाए। गिरिडीह डीएसई एक मल्टीनेशनल कंपनी का प्रोडक्ट बेचते रहे हैं । बगोदर विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है ऐसे में यह कहा जा रहा है कि डीएसई पर कार्यवाई हो सकती है।