Sunday 9th of November 2025 05:28:52 PM
HomeBreaking Newsहादसे का दर्दनाक वीडियोः NH 2 धु

हादसे का दर्दनाक वीडियोः NH 2 धु

दो लोगों की दर्दनाक  मौत घटनास्थल पर ही हो गई
दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई

धनबाद: जीटी रोड पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार एवं स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गई और दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेजा गया है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और लोगों ने पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी फोन लगाया। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन 108 नंबर पर एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध ना होने का बहाना बनाया गया। जबकि, फायर ब्रिगेड की वाहन भी काफी समय के बाद पहुंची तब तक दोनो वाहन जलकर खाक हो चुका था।

दारोगा नीतीश अश्विनी के नेतृत्व में पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तत्परता दिखाते हुए दूसरे वाहनों से घायल को अस्पताल भिजवाया। फिलवक्त दोनो शवों को घटनास्थल से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हालांकि पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में डीएसपी अमर कुमार पांडेय के आने के बाद स्थानीय लोग धीरे-धीरे घटनास्थल से खिसक गयें।

मृतक स्थानीय लाहरडीह गांव के रहने वाले थे। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है । ये लोग स्कूटी से गोविंदपुर की ओर जा रही थी । इसी दौरान बीआर 01 डीपी 9030 स्विफ्ट डिजायर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। जबकि, स्कूटी सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।आगे घटना की निष्पक्ष जांच होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments