
रांची। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने हिंसा प्रभावित मेन रोड का जायजा लिया । इस दौरान एडीजी, रांची एसएसपी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे । इस दौरान डीजीपी ने घटनास्थल का जायजा भी लिया ।
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है । हम लोग पूरे पुख्ता सबूत के बाद ही लोगों को उठा रहे हैं। जो लोग भी हिंसा में शामिल थे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा ।
डीजीपी ने पुलिस बल की तारीफ की
डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस दौरान कहा कि रांची पुलिस ने हिंसा के दौरान असीम धैर्य का परिचय दिया । हमें अपने पुलिस बल के जवानों पर गर्व है। नीरज सिन्हा ने कहा कि वे जल्द ही घायल जवानों से भी मिलने जाएंगे । एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी तरह के दबाव में नहीं है और जो कानून सम्मत है वो किया जाएगा । हमें इस बात से कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि कौन क्या बयान दे रहा है ।