Tuesday 22nd of October 2024 09:31:23 PM
HomeLatest NewsDGCA का सख्त निर्देश, जो पैसेंजर सही तरीके से मास्क न पहने...

DGCA का सख्त निर्देश, जो पैसेंजर सही तरीके से मास्क न पहने उसे फ्लाइट से उतार दें

फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए के DGCA ने सख्त गाइडलाइंस जारी की है। डीजीसीए ने अपने नए निर्देशों में कहा है कि जो यात्री विमान के अंदर सही तरीके से मास्क नहीं पहनेंगे या कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे, उन्हें फ्लाइट से उतार दिया जाएगा। 

DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), सीआईएसएफ, सभी एयरपोर्ट और देश में ऑपरेट हो रहीं सभी एयरलाइंस को पत्र लिखकर इन निर्देशों को पालन करवाने को कहा है। डीजीसीए ने कहा है कि ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं। किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Covid-19: सही तरीके से नहीं पहने मास्क तो पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार दें, DGCA का सख्त निर्देश

डीजीसीए ने अपने पत्र में लिखा है कि ये सामने आया है कि कुछ यात्री हवाई यात्रा के वक्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ यात्री एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद मास्क नहीं पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं। जबकि हवाई यात्रा के दौरान पूरे वक्त, एयरपोर्ट से अंदर जाने और अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक मास्क पहनकर रखना जरूरी है। महानिदेशालय ने यह भी कहा है कि कुछ यात्री प्लेन के अंदर भी सही तरीके से मास्क नहीं पहनते हैं।

डीजीसीए ने कहा है कि इसी को देखते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि पूरी यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क पहनकर रखेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पालन करेंगे। मास्क नाक से नीचे नहीं आना चाहिए, जब तक कि ये करना बिल्कुल जरूरी हो जाए। एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर तैनात सीआईएसएफ या दूसरे पुलिस बल को यह सुनिश्चित करना होगा कि एयरपोर्ट के अंदर कोई भी बिना मास्क पहने नहीं जा सकेगा। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

इसके अलावा एयरपोर्ट निदेशक या टर्मिनल मैनेजर को यह सुनिश्चित करना होगा सभी यात्री सही तरीके मास्क पहन रहे हैं और एयरपोर्ट परिसर में पूरे समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं। अगर कोई यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो उसे उचित चेतावनी के बाद सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया जाएगा। अगर जरूरत हुई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

डीजीसीए ने कहा है कि अगर फ्लाइट में बैठा कोई यात्री चेतावनी के बावजूद सही तरीके से मास्क नहीं पहनता है तो उसे विमान से उतार दिया जाएगा। अगर कोई यात्री उड़ान के वक्त फ्लाइट के अंदर मास्क पहनने से इनकार करता है या चेतावनी के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उन्हें सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) के सेक्शन-3 सीरीज एम पार्ट 6 के तहत “उपद्रवी यात्री” (अनरुली पैसेंजर) के रूप में शामिल किया जाएगा और ऐसे यात्रियों के खिलाफ उचित सेक्शन के तहत संबंधित एयरलाइन कार्रवाई करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments