Friday 22nd of November 2024 03:46:08 AM
HomeBreaking NewsMaharashtra में Transfer

Maharashtra में Transfer

महाराष्ट्र के तत्कालीन कमिश्नर इंटेलीजेंस रश्मि शुक्ला की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट जो पहले डीजीपी सुबोध जायसवाल को भेजी और बाद में डीजीपी जायसवाल ने सीएम उद्धव ठाकरे को भेजी थी ।
इस रिपोर्ट में महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर ट्रांसफ़र पोस्टिंग के लिए डीलिंग,पैसे के लेन-देन के सबूत थे। इस 6 GB डाटा के सबूत पूूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने केन्द्रीय गृृृह सचिव को सौपा है ।

देवेन्द्र फडनवीस ने 6.3GB डाटा और कुछ सीलबंद लिफाफे केन्द्रीय गृह सचिव को सौंपा है
देवेन्द्र फडनवीस ने 6.3GB डाटा और कुछ सीलबंद लिफाफे केन्द्रीय गृह सचिव को सौंपा है

100 करोड़ के उगाही कांड के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के लिए ये दूसरा बड़ा धक्का है । दावा किया जा रहा है कि पिछले अगस्त को तत्कालीन कमिश्नर (इंटेलिजेंस) रश्मि शुक्ला ने उस वक्त के डीजीपी सुबोध जायसवाल को एक चिट्ठी लिखी थी । उस चिट्ठी में पूरे विस्तार से बताया गया है कि किस अफसर से Trasfer-Posting के बदले कितनी रकम ली गई।  इसके साथ ही Video-Audio सबूत होने का भी दावा किया गया है।

सात पन्नों की इस चिट्ठी में दावा है कि सबूत जुटाने के लिए  Intelligence intercept तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।  दागी अफसरों के मोबाइल को call recording पर रखा गया।  ऑडियो सबूत जुटाने के बाद उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।  सारे सबूत 6.3 GB डाटा की शक्ल में केंद्रीय गृह सचिव को सौंपा गया है।

दावा किया जा रहा है कि रश्मि शुक्ला की इस चिट्ठी में पैसे लेने वालों में NCP चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का नाम शामिल है ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments