Wednesday 24th of December 2025 08:48:40 AM
HomeBreaking Newsसर्वेः यूपी में योगी की होगी वापसी तो पंजाब में कांग्रेस को...

सर्वेः यूपी में योगी की होगी वापसी तो पंजाब में कांग्रेस को लग सकता है झटका

50 के करीब सीटों के नुकसान के बावजूद योगी आदित्यनाथ को ही बहुमत- सर्वे
50 के करीब सीटों के नुकसान के बावजूद योगी आदित्यनाथ को ही बहुमत- सर्वे

टीवी चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यूपी में फिर से बीजेपी को सत्ता मिल सकती है। यूपी के लोगों का सीएम योगी पर भरोसा बरकरार है। हालांकि सीटों की संख्या कुछ घटती दिख रही है। बीजेपी को केंद्र में 2024 में फिर से आने के लिए भी यूपी जीतना जरूरी है। यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा की सीटें है।

यूपी में बीजेपी को मिल सकती हैं 259-267 सीटें

सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें मिलती दिख रही हैं। बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती है। पिछली बार बीजेपी को 325 और सपा को 48 सीटें मिली थीं। बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें हासिल हुईं थीं। नुकसान और फायदे की बात करें तो बीजेपी को 62 से 65 सीटों का नुकसान हो रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी को इतनी ही सीटों का फायदा होता दिख रहा है। बसपा को पांच और कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हो रहा है।

पंजाब में सिद्धू-अमरिंदर की लड़ाई में आम आदमी पार्टी को फायदा

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे में पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सरकार की विदाई हो सकती है । सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब दिख रही है । AAP को 51-57 सीटें मिलने का आंकलन किया गया है । वहीं कांग्रेस को 38-46 तो अकाली दल को 16-24 सीट मिलने का अनुमान है । केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है ।

सर्वे के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 28.8 फीसदी वोट ही मिल सकते हैं । वहीं शिरोमणी अकाली दल को 21.8 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 35.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments