
RANCHI : रांची उपायुक्त सह अनुकंपा समिति अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई. यह बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में की गई. बैठक में समिति द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति क् लिए अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, अपर समाहर्त्ता रांची, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, प्रभारी उप समाहर्त्ता सामान्य शाखा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची और संबंधित विभाग के पदाधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे.